जिला कलेक्टर ने एक दिन पहले ही आगंतुकों से की थी : गुलदस्ते की जगह खिलौना भेंट की अपील : जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाया जा रहा मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र – सभी पर स्थापित किए जाएंगे खिलौना बैंक
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार को लियो क्लब के सदस्यों ने सोमवार को शिष्टाचार भेंट करते हुए खिलौने भेंट किए। इस दौरान लियो क्लब के अध्यक्ष श्री राहुल मांडण, सचिव श्री यश गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री द्रोण जांगिड़, श्री मयंक सिंगला, श्री कविश एवं अन्य सदस्य शामिल थे। जिला कलेक्टर ने शिष्टाचार भेंट में खिलौने देने पर लियो क्लब के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि ये खिलौने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भिजवाए जाएंगे ताकि बच्चे इनसे खेल सके। खिलौना इकट्ठे करने को लेकर जिला परिषद परिसर में स्टोर बनाया गया है। जहां इन्हें भेजा जाएगा। वहां से जिले भर की आंगनबाडी़ केन्द्रों पर खिलौने भिजवाए जाएंगे।
लियो क्लब के अध्यक्ष श्री राहुल मांडण ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जिला कलेक्टर मैडम ने जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौना बैंक स्थापित करने का जो नवाचार किया है। वो काबिले तारीफ है। मीडिया के जरिए जब हमें पता चला कि आगंतुकों से जिला कलेक्टर ने गुलदस्ते की जगह खिलौने लाने की अपील की है तो हमने जिला कलेक्टर मैडम की शानदार मुहिम के अनुरूप शिष्टाचार भेंट में खिलौने भेंट किए। जिन्हें जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंचाने को लेकर विश्वास भी दिलाया।