लोकपाल ने किया सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये किये जा रहे सामाजिक अंकेक्षण के तहत शुक्रवार को जिला लोकपाल ने पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम अवार में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अंकेक्षण दल से 7 रजिस्टर व पत्रावली की जाँच की तथा पंचायत द्वारा करवाये गये टेण्डर प्रक्रिया की तथा संवेदक के दस्तावेजों की जाँच की तथा दीवार लेखन कराये जाने व श्रमिकों से संबंधित शिकायतों की जानकारी ली साथ ही अंकेक्षण दल को ग्राम पंचायत के संबंधित सभी रिकार्डाे की पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण करने को निर्देश दिये। उन्होंने 14 नवम्बर को होने वाली ग्राम सभा का प्रचार प्रसार करने व संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान श्री उदयवीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी श्री सुनील कनिष्ठ सहायक, ब्लॉक संसाधन व्यक्ति श्री भोगीराम अंकेक्षण दल के सदस्य मौजूद थे।
इसके पश्चात लोकपाल द्वारा ग्राम पंचायत बैलारांकला में चल रहे नरेगा के तहत पोखर गहरीकरण कार्य आगरवाली बैलाराकला पखवाडा 2 से 15 नवम्बर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 8 श्रमिक अनुपस्थित मिले जबकि अनुपस्थित श्रमिको के मस्टरोलों में हस्ताक्षर पाये गये। कार्यस्थल पर कुछ श्रमिकों के पास ही जॉब कार्ड मिले। मेट से कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नही मिला। राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत भवन बैलाराकला पर ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्य टीन शेड लाभार्थी श्रीमती गंगा पत्नी श्री खेमसिह का निरीक्षण किया। विकास अधिकारी कुम्हेर को संबंधित अधिकारियों की जबावदेही तय करने व नरेगा मस्टररोल की नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।