कृषि महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शनिवार को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के मुख्य आतिथ्य एवं कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद को प्राथमिकता देते हुए इसे अपनी जीवन के यादगार पल बनाने की होड़ रखे।
इस अवसर पर प्रोफेसर चौधरी ने खिलाड़ियों से कहा कि खेलकूद हमारी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है। इससे प्रेरणा ले ते हुए आगे बढ़े।
कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक प्रोफेसर वी.एस. जेतावत ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की सभी छह कॉलेजों के 308 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. रामदेव सूतलिया ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर संकाय अध्यक्ष डॉ. सीताराम कुम्हार ने कुलपति को पाँचवी अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित करवाने के लिए आभार प्रदर्शित किया। प्रतियोगिताओं में पहले दिन टेबल टेनिस में छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में कृषि महाविद्यालय नागौर ने अपनी विजय पताका फहरायी तथा दोनों ही वर्गों में बायतु कृषि महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 800 मीटर की दौड़ में छात्र वर्ग में कृषि तकनीकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्रथम तथा छात्रा वर्ग में दुग्ध एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय प्रथम रही। वहीं दूसरे स्थान पर 800 मीटर में प्रवीण कुमार एवं आशा बरवड़ कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर से रहे। कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं फुटबॉल के लीग मैच करवाए गए। जिनके सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच रविवार को खेले जाएंगे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाविड़या ने बताया कि यहाँ से चयनित खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए हिसार में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. निशा चौधरी ने किया तथा कार्यक्रम में वोट ऑप थैंक्स एस.के. बैरवा ने दिया। खेलो के आयोजन में डॉ. महेश पुनियां, डॉ. खींची, डॉ. सौरभ जोशी, डॉ. मंजु कुमारी, डॉ. शक्तिसिंह भाटी, डॉ. ईश्वरसिंह काजला सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ, अशैक्षनिक कर्मचारी तथा रैफरी उपस्थित रहे।