विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय रेल अधिकारीयों से दिल्ली में मिले, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली जहाजपुर विधायक गोपी मीणा सहित भाजपा नेताअें ने मुलाकात की, केंद्रीय रेल अधिकारियों से मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने मिलकर मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव मांडलगढ़ विधानसभा में करवाने की पुरजोर मांग रखी
साथ ही जिले भर में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य मार्ग में बनने वाले पुलिया के धीमी गति से चल रहे निर्माण के कारण हो रही दुर्घटनाओं के साथ दिए जा रहे मुआवजा की बढ़ोतरी , हमीरगढ़ कस्बे में जाने के लिए मुख्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग से रेलवे फाटक से रास्ता दिए जाने ,भीलवाड़ा में प्रवेश के दौरान मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से पुलिया के पास रास्ता दिए जाने सहित जहाजपुर क्षेत्र में शकरगढ़ चौराहे से नागजी बांध वह पंडेर तक घटित हो रही दुर्घटनाओं के संदर्भ में एवम ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिए तथा विभिन्न समस्याओं से अवगत करा निदान की मांग की
एनएच 148 गुलाबपुरा से उनियारा सड़क निर्माण में जहाजपुर तहसील के किसानों की आबादी भूमि का मुआवजा दिलाने बाबत भी ज्ञापन सौंपा
NH 12 देवली से कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग ईटटुंडा रोड के पास और ब्रिज या कट दिलाने की बाबत एवं 12 टिक्कड़ से पहले कुचल वाड़ा खुर्द ग्राम हमें कर देने बाबत ज्ञापन सौंपा, हरीपुरा चौराया मांडल से देवगढ़ पाली तक नए एचएन का सर्वे करा कर मार्ग घोषित किया जाए