विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूनरासर मेले में जानेवाले पैदल यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दुर्घटना पीडितों के उपचार हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नौरंगदेसर मे तीन दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार के आदेशानुसार पूनरासर पैदल यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र नौरंगदेसर मे विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है जिसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगदेसर को शामिल करते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
इसके लिए उपयोगी दवाइयों एवं स्टाफ की व्यवस्था चौबीस घंटों के लिए की गई है। इस दौरान पदयात्रियों के रास्ते में पडने वाले चिकित्सा संस्थानों को भी पाबंद किया गया है। दुर्घटनाओं से निपटने के लिए नौरंगदेसर मे एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला ने बताया कि विशेष स्वास्थ्य शिविर मे कोविड टीकाकरण के लिए विशेष बूथ लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं जैसे चिरंजीवी, निरोगी राजस्थान आदि का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
इसके साथ ही पैदल यात्रियों को मौसमी बीमारियों एवं कोविड से बचाव एवं समय पर उपचार हेतु जागरूक किया जाएगा।