पुष्करणा नि:शुल्क क्लासेज फलोदी की ओर से आरएएस प्री हेतु मेगा टेस्ट का आयोजन 24 सितंबर से

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए जो आगामी RAS PRE EXAM 2023 परीक्षा में प्रविष्ठ हो रहे हैं, के लिए परीक्षा से पहले परीक्षा मेगा टेस्ट आर ए एस प्री का आयोजन रविवार 24 सितम्बर को किया जा रहा है।परीक्षा का समय सुबह 11बजे से 2बजे तक रखा गया है। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ पहुंचना होगा।परीक्षा का आयोजन पुष्करणा नि:शुल्क क्लासेज फलोदी केन्द्र लटियालपुरा पर किया जायेगा। परीक्षा में प्रविष्ठ होने के इच्छुक विद्यार्थी शुक्रवार 22 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप नंबर 9461266270पर अपना नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि और आधार नं लिखकर एसएमएस कर सकते हैं। परीक्षा पूर्णतः पैटर्न पर आधारित होगी। यह ओएमआर शीट पर 5 विकल्पों वाले प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन भी किया जायेगा। परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले अभ्यर्थियों को आकर्षक पारितोषिक भी प्रदान किया जायेगा।