विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जे.पी. व्यास के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा को दिया गया। इस ज्ञापन व्यास ने शर्मा को
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिन्टन हॉल में चल रही अव्यवस्थाओं एवं खिलाडीयों से वसूले जा रहे शुल्क के बारे में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री लोकेश शर्मा से बीकानेर सर्किट हाउस में मुलाकत करके अवगत कराया, उन्होंने बताया कि बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम मे बैडमिन्टन के दो हॉल है इन दोनों में 6 कोर्ट है इनमें लगभग 150 से 175 बच्चे खेलते है इन सभी से बीकानेर स्टेडियम के खेल अधिकारी 500/- प्रति माह फीस लेता है। एक तरफ मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने कम एण्ड प्ले की नीति बना रखी है दूसरी ओर बीकानेर का खेल अधिकारी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई नीतियों की धज्जीया उड़ाकर खुले आम र पे एण्ड प्ले वाली नीति अपना रखी है।
वर्तमान मे इस हॉल के चार कोर्टो के बीकानेर क्षेत्र की पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी ने 10 लाख रूपये विधायक निधि से देकर कोर्टो का पूनः निर्माण करवाया इसके बावजुद भी ख्ेाल अधिकारी खिलाडीयों से पैसे वसुल कर अन्याय कर रहा है। बीकानेर शहर में ऐसे बहुत से प्रतिभावान गरीब खिलाडी है जो फीस नही दे सकतें। सब से मुख्य बात खेल अधिकारी ने बैडमिन्टन होल को एक निजी संस्था को सौप रखा है उस निजी संस्थान ने अपना एक कोच रखा हुआ है वो खिलाडीयों को निजी कोचिंग देकर 3000-3000 हजार प्रतिमाह लेता है। क्या सरकारी स्टेडियम में निजी कोचिंग की सरकार ने अनुमति दे रखी है यदि नही तो खेल अधिकारी पर कार्यवाही की जावें सरकार ने एक निविदा पर बैडमिन्टन का कोच रखा हुआ है उसके बवजूद अप्रशिक्षक कोच खिलाडीयों को कोचिंग देकर अपनी कमाई कर रहा है। इस पर श्री लोकेश शर्मा ने शिष्ठ मण्डल को आश्वस्त किया की मुख्यमंत्री जी कम एण्ड प्ले की नीति ही चलेगी ना की किसी खेल अधिकारी की नीति। श्री शर्मा ने शिष्ठमण्डल को कहा कि आपने ये एक बहुत बड़ा अहम मुद्दा सरकार को ध्यान मे दिया है इसके उपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी और खिलाडीयों के साथ न्याय जायेगा और दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही की जायेगी।
शिष्ठ मण्डल मे मिलने वाले अभिभावकों मे नरेन्द्र व्यास, सुरेन्द्र जोशी, सरोज बिश्नोई, कमल सांखला, कामिनी आचार्य, रमेश सैनी, आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थें।