विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार के जनसेवा के चार वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा को लेकर नये आयाम का शुभारंभ किया उसको लेकर उसमें मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, हार्ट ट्रांसप्लांट, बोनमैरो एवं महंगे ट्रांसप्लाट व ई ट्रांसप्लाट का खर्च पैकेज बनाकर राज्य सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक 337 मरीजों के करीब 11 करोड़ की लागत के ट्रांसप्लाट चिरंजीवी योजना के तहत किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों के साथ डूंगरपुर जिले में भी नर्सिग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जिसमें, तीन लाख छात्र-छात्रा अध्ययनरत है। उन्होंने कहा कि 211 राजकीय कॉलेज, 94 बालिका कॉलेज खोले जिससे, कक्षा-12 वीं के बाद पढ़ाई छोडने दे वाले संख्या में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर राजस्थान सरकार 16 हजार मेगावॉट सोलर एलर्जी क्षमता के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसमें 50 यूनिट घरेलू बिजली मुक्त, 150 यूनिट तक तीन रूपयें एवं तीन सौ यूनिट दो यूनिट प्रति छूट दी जा रही है।
कार्यक्रम में डूंगरपुर प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने कहा कि राजस्थान में सड़क परिवहन को लेकर देश की सबसे बेहतरीन सड़के जिससे परिवहन एवं आवागमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 21 हजार 500 करोड़ रूपयें खर्च कर 49 हजार 103 किलोमीटर सड़को को विकास किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगो में राजस्थान समिट हुआ जहां देश दुनिया के बड़े व्यापारी आये और 11 लाख करोड़ के एमओयू और एलओआई हुए। साथ ही राजस्थान में देश का सबसे अधिक क्रूड ऑयल का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण योजना में बच्चों को फ्री कोचिंग, राजीव गांधी स्कॉलर शिंप एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, डूंगरपुर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना
कार्यक्रम मे ऊर्जां राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं जिला कलक्टर द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय डूंगरपुर द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की जनघोषणा एवं सूजस ऐप की लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभाग वार लगाये गये विकास में राजीविका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नरेगा योजना में हुए कार्य, चिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लगे स्टॉलो का अवलोकन कर महिलाओं एवं कार्मिकों संवाद करते हुए जानकारी ली।
योजनाओं में लाभान्वित हुए परिवार एवं छात्राओं को मिली स्कूटी सौगात
कार्यक्रम में डूंगरपुर प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने राज्य सरकार की योजनाओं में बैंक द्वारा किसानों को दिये गये ऋण पर ट्रैक्टर, महाविद्यालय की सात बालिकाओं को स्कूटी, पालनहार योजना के तहत सहायता राशि, राजीविका के तहत समूहों को मिली सहयोग राशि एवं छात्राओं को हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने नगरपरिषद डूंगरपुर के द्वारा शहरवासी को पट्टे प्रदान किये गये।
डूंगरपुर जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने जिला प्रशासन एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय डूंगरपुर के द्वारा डूंगरपुर की जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया, जिसमें डूंगरपुर जिले की धरोहर एवं योजनाओं की प्रगति समाहित है।