चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आईईसी प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन

जिला प्रमुख : नगर परिषद सभापति व जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने भी की सराहना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास समारोह के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं की आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई.


इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किया. यहां पर नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने जिला प्रभारी मंत्री यादव व जिला कलेक्टर पीयूष समारिया का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव का माला पहना कर अभिनंदन किया.


इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की आईईसी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर यहां लगाई गई प्रचार-प्रसार सामग्री का अवलोकन किया. जिला प्रभारी मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान के तहत उपलब्ध करवाई जा रही आईपीडी एवं ओपीडी की सभी सेवाएं निशुल्क, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, एनीमिया मुक्त राजस्थान, नयन दृष्टि अभियान नागौर, टीबी मुक्त भारत अभियान व बच्चों के नियमित टीकाकरण, पीसीपीएनडीटी अधिनियम पर आधारित जागरूकता वाली प्रचार-प्रसार सामग्री की विशेष रुप से सराहना की.


नागौर के जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावालिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रवि कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, पीएमओ डॉ महेश पंवार,
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हनुमान बागड़ा पंचायती राज एवं नगरीय निकाय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई आईईसी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

इसी प्रकार नागौर की तहसीलदार दर्शना इन्दलिया, राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य विजय शर्मा, एनएचएम के डीएनओ भवानी सिंह हापावत, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल सिंगला, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, अर्बन डीपीएम डॉ चंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के डीपीसी सुनील भादू व साइट सेवर्स संस्था के रीजनल कोऑर्डिनेटर नित्यानंद, विभागों के अधिकारी, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया.