सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की। मंत्री श्री जूली ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की विद्युत, पेयजल, सड़क आदि की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी आमजन के कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए उन्हें निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य कर रही है। आमजन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास के कार्य किये है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभांवित करने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई, जिनसे आमजन को बिना भेदभाव के लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने जनसुनवाई में आए फरियादियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठावें।