विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 67वीं विद्यालयी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के U-17 क्रिकेट खेल के बालक वर्ग मे एम एम स्कूल ने सेमीफाइनल ओर फाईनल दोनों एक ही दिन मे जीत लिए।
सेमीफाइनल मैच मे एम एम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे जैन स्कूल बीकानेर को निर्धारित 8 ओवर मे 101 रन का लक्ष्य दिया जिसमें बल्लेबाज अजय सियाग ने 30 भवानीशंकर रँगा ने 20 और पवन व्यास ने 20 रन बनाये वापसी बल्लेबाजी करते हुवे जैन स्कूल की टीम ने निर्धारित ओवर मे 51 रन ही बना पाई एम एम स्कूल की ओर से सेमीफाइनल मैच मे बोलिंग करते हुवे अजय सियाग ने 3 पवन व्यास ने 2 विकेट कृष्णा श्री माली ने 2 पीयूष पुरोहित ओर लवकेश स्वामी ने 1-1 विकेट लिया। और इसी के साथ एम एम स्कूल ने ये मैच 50 रन से जीत लिया।
फाइनल मैच का रोमांच
67वीं विद्यालयी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के U-17 क्रिकेट खेल के बालक वर्ग मे एम एम स्कूल गोरमेंट बनाम लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट का मुकाबला हुआ जिसमें एम एम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 8 ओवर मे 84 रन का लक्ष्य दिया जिसमें बल्लेबाज अजय सियाग ने 30 रन पवन व्यास ने 18 रन भवानी शंकर रँगा ने 20 ओर अमन व्यास ने 10 बनाये वापसी बल्लेबाजी करने उतरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुवे निर्धारित ओवरों मे 69 ही बना स्की ओर एम एम स्कूल ने अमन व्यास की कप्तानी मे फाइनल ये मैच 15 रन जीत लिया और U17 की चैम्पियनशिप अपने नाम की। एम एम स्कूल की ओर से बोलिंग करते हुवे अजय सियाग ने 2 और लवकेश स्वामी ने 1 विकेट लिया।