केसरसिंह चंपावत ने एमएनडीवाई ऑपरेटर्स को प्रोत्साहन राशि देने हेतु सीएम गहलोत को लिखा पत्र

ddc mndy

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष केसरसिंह चंपावत ने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत प्रदेश भर में निदेशक चिकित्सा (जनस्वास्थ्य) एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन कार्यरत मशीन विद मैन ऑपरेटर्स के लिए पत्र लिख कर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग है।

kesar singh champawat
चंपावत ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार यदि एनआरएचएम कार्मिकों को 2500 रूपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर सकती है तो सरकार को एमएनडीवाई ऑपरेटर्स के लिए भी प्रोत्साहन राशि की घोषणा जल्द करनी चाहिए। मशीन विद मैन ऑपरेटर्स ओपीडी समय में योजना से संबंधित ऑनलाइन कार्य संपादन के पश्चात संस्थान के कोरोना रोग से संबंधित गतिविधियों में भी सहयोग कर रहें है।


संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष चंपावत का मानना है कि राजस्थान में राजकीय सेवा में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी चाहे वो स्थाई हो या संविदा/निविदा वो महासंघ परिवार का हिस्सा है अतः उनकी प्रत्येक जायज मांग को राज्य सरकार के ध्यान में लाकर पूरी करवाने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है।

mndy operators
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के बीकानेर संभाग के अध्यक्ष घनश्याम पंचारिया तथा महासचिव मनोज खत्री ने बताया कि वर्ष 2013 से आज तक निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र में कार्यरत ऑपरेटर्स तन मन व धन से अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन कर रहें है। कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश भर के ऑपरेटर्स अपनी ड्युटी के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा निर्देशित प्रत्येक कार्य में उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहें है। ऐसी स्थिति में सरकार यदि मशीन विद मैन ऑपरेटर्स को प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है तो ऑपरेटर्स के उत्साहपूर्ण कर्तव्य निर्वहन को बल मिलेगा।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com