मनरेगा लोकपाल ने किया औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौर ने सोमवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया औचक निरीक्षण और श्रमिकों के साथ किया।
उन्होंने केसरदेसर जाटान में चल रहा सामाजिक अंकेक्षण दल के कार्य का निरीक्षण किया। सोशल ऑडिट के रूप में निरीक्षण किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान सरपंच रामदयाल कसवा ने ग्राम पंचायत में चल रहे नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण करवाया। दो कार्यों पर 240 में से 170 श्रमिक उपस्थित मिले। ग्राम पंचायत में 100 दिन पूर्ण कर चुके श्रमिकों को मुख्यमंत्री योजना के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वीआरपी ज्योति स्वामी, अनीता, सुनीता, संजू कुमार, गंगा और कनिष्ठ सहायक रामकुमार उपस्थित थे। लोकपाल ने निर्देश दिया कि 25 जनवरी को होने वाले ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने किलचू देवडान का निरीक्षण किया। बीआरपी बजरंग कुमार गोयल ने सोशल ऑडिट में की गई कार्रवाई के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार, बीआरपी लीला और अनिता मौजूद रहे।