विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में कोविड प्रबंधन के लिए मंगलवार को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल आयोजित कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। राज्यस्तरीय निर्देशों पर कोविड संक्रमण के बढऩे की आशंका के चलते बेहतरीन प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए आयोजित मॉकड्रिल में जिला अस्पताल में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान व हेल्थ मैनेजर सविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों सहित प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित इस मॉक ड्रिल में ओपीडी एवं आईपीडी की व्यवस्थाओं सहित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स, स्टोरेज टैंक, वेंटीलेटर्स, ऑक्सीजन कंसनटेटर्स की क्रियशीलता, आईसीयू बैड्स एवं साधारण बैड्स की उपलब्धता जांची गई। वहीं दवा वितरण केन्द्रों में उपलब्ध दवा स्टॉक, चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का चिकित्साधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। गौरतलब है कि शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी के निर्देशों की पालना में मॉकड्रिल के दौरान सभी उपकरणों को सुचारू रखवाने, आवश्यकता पडऩे पर आईसोलेशन वार्डों की व्यवस्था सुनिश्चित रखने, कोविड सेंपल सेन्टर्स को सक्रिय रखने सहित विभिन्न आवश्यक पहलुओं का गंभीरता से निरीक्षण किया गया। वहीं संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बहरहाल प्रदेश में पिछले सप्ताह की रिपोर्टस के अनुसार कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और वर्तमान स्थिति सामान्य है, फिर भी किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई।