जिला स्टेडियम में आधुनिक जिम हॉल व फिटनस सेंटर का हुआ लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्टेडियम में आधुनिक जिम हॉल व फिटनस सेन्टर में वर्तमान में खिलाड़ियों व इच्छुक आगुन्तकों के शारिरीक अभ्यास व फिटनस के लिए उत्तम क्वालिटी के उपकरण व मशीनें स्थापित की गई है।
जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि 1 नवंबर से राजकीय स्टेडियम नागौर में स्थित जिम हॉल व फिटनस सेन्टर को खिलाड़ियों व आम आगुन्तकों के लिए सह शुल्क पे एण्ड प्ले योजना के तहत प्रवेश चालू कर दिया जायेगा।

उक्त जिम हॉल व फिटनस सेन्टर में शारिरीक अभ्यास के लिए राशि रू. 500/- मासिक अग्रिम प्रति व्यक्ति स्वंय का जमा कराने होगें।


इस जिम हॉल व फिटनस सेन्टर में खिलाड़ियों व आगुन्तकों के शारीरिक अभ्यास हेतु समय प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक व सांय 5 बजे से सांयः 7ः30 तक रखा है।


साथ ही उक्त जिम हॉल व फिटनस सेन्टर के संचालन व मार्गदर्षन के लिए एक जिम ट्रेनर सुरेश चौधरी को मासिक मानदेय के आधार पर स्टेडिम विकास समिति नागौर द्वारा रखा गया।


गौरतलब है कि भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से राजकीय स्टेडियम नागौर में नवनिर्मित जिम हॉल व फिटनस सेन्टर का लोकार्पण मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार महेन्द्र चौधरी व जिला कलक्टर पीयुष समारिया के करकमलों द्वारा स्वाधीनता समारोह पर 15 अगस्त को कर दिया गया है।