विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.बुनकर ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की डॉ. इंदू ग्रेवाल के नेतृत्व में मॉनीटरिंग दल के सदस्यों द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर टीना डाबी के साथ बैठक कर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों के किए गए अवलोकन के बारे में जानकारी दी गई स कलक्टर सभागार में आयोजित बैठक में टीम लीडर डॉ इंदु ग्रेवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीआरएम टीम सदस्यों द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानों की मॉनीटरिंग के अनुभवों को साझा किया तथा चिकित्सा संस्थानों में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, कायाकल्प कार्यक्रम, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर प्रोग्राम, मां कार्यक्रम, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एसएनसीयू, एनबीएसयू, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, प्रसव वॉच, संस्थागत प्रसव, रैफरल सुविधा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान व समस्त चिकित्सा विभागीय राष्ट्रीय कार्यक्रमो की स्थिति की बिन्दुवार जानकारी दी एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलक्टर टीना डाबी ने सीआरएम टीम के सदस्यों को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराया तथा डॉ बुनकर को सीआरएम टीम द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों की पालना करा कर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में सीआरएम टीम सदस्यों के साथ राज्य नोडल अधिकारी (टीकाकरण) डॉ देवेंद्र सोंधी, डब्ल्यूएचओ के डॉ राकेश, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ आरपी गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य )डॉ एमडी सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ कुणाल साहू, डीटीओ डॉ बलबीर,डीपीएम अजय सिंह कड़वासरा, जिला लेखा प्रबंधक यूपीएम विजयसिंह, डीएनओ पवन शर्मा, जिला आशा समन्वयक देवराज एहम्पा, जिला लेखा प्रबंधक शिव पुरी, यूएनएफपीए के परमसुख सैनी एवं विभागीय कार्मिक भी उपस्थित थे।