विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने गांवों में बड़े तालाबों में फिटकरी या क्लोरिन डालकर जल का शुद्धिकरण करने तथा तालाबों के पानी की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आईएसए के प्रतिनिधि को हर व्यक्ति को पीने का शुद्ध पानी मिले इसके लिए फील्ड टेस्टिंग किट के बारे में आमजन को जागरूक करने तथा हेल्थ सेक्टर से एएनएम को जल की गुणवत्ता जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किट की ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव रामचन्द्र राड़ ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों तथा एफएचटीसी की जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने आईएमआईएस के माध्यम से जिले की जल जीवन मिशन के संबंध में ऑनलाइन एन्ट्री के बारे में जानकारी ली।
बैठक में अधीक्षण अभियंता रामचन्द्र राड़, गोपेश गर्ग, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल कड़ेला, धमेन्द्र कुमावत, गोविन्द राम, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, अधि. अभियंता, राजीव दत्ता, डॉ राजेश पाराशर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग विजय खीचड़, संयुक्त निदेशक कृषि शंकराराम बेड़ा, कनिष्ठ रसायनज्ञ पांचू राम, जिला आईईसी सलाहकार मोहम्मद शरीफ छींपा आदि उपस्थित थे।