स्वीप कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक महिलाओं को किया जागरूक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक के जाड़न ग्राम पंचायत में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर जोधा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।

इसमें जाड़न ग्राम की 200 से अधिक सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अंकिता राजपुरोहित ने उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आंगनवाडी कार्यकर्ता बंसती सेन व पुष्पा पंवार ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया वही महिला अधिकारिता विभाग की साथिन श्रीमती इन्द्रा कंवर ने मतदाता जागरूकता के लिए मतदान गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत 80 से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया वही पहली बार वोट देने वाली बालिकाओं का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र के स्टॉफ श्रीमती हेमलता भाटीए राजश्री चौहानए अंशु राठौड़ए इन्दुबाला द्वारा ‘‘वोट मेरा अधिकार मेरी ताकत’’ विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत किया।

उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा ने कहा कि 25 नवम्बर को सभी को मताधिकार का प्रयोग करना है साथ ही महिला मतदाता को अपने घर परिवार के सभी सदस्यो को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा।

स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दीप्ति शर्मा ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आहवान किया साथ ही उपस्थित महिलाओं को 25 नवम्बर को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई।

उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा ने कहा कि 25 नवम्बर को सभी को मताधिकार का प्रयोग करना है साथ ही महिला मतदाता को अपने घर परिवार के सभी सदस्यो को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं ने इन्द्रा देवी के गीत ‘‘वोट देवईजो रे’’ के साथ लूर नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन भागीरथ सिंह, उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग राजेश शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रकाश, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सी.पी.जायसवाल, प्रकाश सिंघाडिया, सहायक विकास अधिकारी मदन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अनराज प्रचेता, तारा देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं साथिन उपस्थित रही।