विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अन्तर्गत देश भर में चलाये जा रहे ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 01.10.2023 को नगर निगम भरतपुर के समस्त वार्डो में दो स्थलों का चयन कर वार्ड के आमजन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ’’एक तारीख-एक घण्टा’’ श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके साथ ही मानसिंह सर्किल से ’’एक तारीख-एक घण्टा’’ श्रम दान का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत मानसिंह सर्किल से नवग्रह कुण्ड तक तथा नवग्रह कुण्ड की सम्पूर्ण सफाई जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वंय सहायता समूह, बीईएसएल कम्पनी, स्थानीय नवयुवक संगठनों, नगर निगम में कार्यकारी संस्थाओं लायन सर्विसेज कम्पनी, सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन आदि के सहयोग से जनआन्दोलन चलाकर स्वच्छता ही सेवा की भावना से सफाई कार्य कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम भरतपुर के उपमहापौर गिरीश चौधरी ने कहा की इस तरह के स्वच्छता जनआन्दोलन से आमजन में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन होता है। इस तरह के कार्यक्रम जनजागरण के लिए नियमित रूप से चलाये जाने चाहिये। इस अवसर पर नगर निगम भरतपुर आयुक्त ने संबोधित करते हुये कहा कि 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें इंडियन स्वच्छता लीग, स्वच्छता सैनिकों का पंजीकरण अभियान, शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड नाटक व स्वच्छता जागरूकता रैली तथा 17 से 25 सितम्बर के मध्य सफाई कर्मचारीयों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसी क्रम में आज स्वच्छता जनआन्दोलन के माध्यम से ’’एक तारीख-एक घण्टा’’ श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव, नगर सुधार न्यास कमलराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर-शहर, श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी, भारती भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान, लेखाधिकारी पंकज गुप्ता, सहायक अभिंयता प्रदीप मिश्रा, नगर निगम के पार्षदगण, नेता प्रतिपक्ष, रूपेन्द्र सिंह, मुकेश, पंकज गोयल, रामेश्वर सैनी, चतर सिंह, राकेश पठानिया, कपिल फौजदार, विष्णु मिततल, किशनपाल, प्रेमपाल, परवीन बानों, अशोक लवानियां, दीपक मुद्गल, किशोर सैनी, सुन्दर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही आयुक्त ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने में सफाई मित्रों का बहुत बडा योगदान रहता है। अतः नगर निगम द्वारा स्वच्छता मित्रों का सम्मान करने हेतु दिनांक 02.10.2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मि़त्रों का सम्मान किया जायेगा।