बजट घोषणाओं की त्वरित व सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें – कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा जिले के सम्बंध में की गई बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित  करें एवं लक्ष्यानुरूप प्रगति लाएं। ये बात जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कही वे मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर राज्य सरकार के निर्णय,योजनाओं व बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन करें। जिला कलेक्टर ने इस दौरान  बिजली व पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को लंबित कनेक्शन से सम्बंधित कार्यवाही करने,शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महात्मा गांधी विद्यालयों में कमरों सम्बंधित सूचना भिजवाने,समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पालनहार योजना ब्लॉक वॉर पेंडेंसी का निस्तारण, विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित विभिन्न लंबित आवेदनों का निस्तारण करने,लीड बैंक अधिकारी को  विभिन्न आवेदनों पर की गई कार्यवाही व पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन बढाने,श्रम विभाग के अधिकारी को भौतिक सत्यापन की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग,नगरीय निकाय,वन विभाग,अल्पसंख्यक विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, डीएफओ ज्ञानचंद मकवाना, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू,महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा,जिला रसद अधिकारी कंवराराम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

mayank