एनएचएम के मिशन निदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य में 16 मई से शुरू की गई निक्षय संबंल योजना का लाभ हर क्षय रोगी को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर बनाई कार्ययोजना के अनुरूप युद्ध स्तर पर काम किया जाए और दानदाताओं का भी सहयोग लें। यह निर्देश शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समस्त जिला क्षय रोग अधिकारियों को दिए।
एनएचएम के मिशन निदेशक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले हमें इस बीमारी से ग्रसित उन मरीजों को पौष्टिक आहार भी मुहैया करवाया जाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए निक्षय संबंल योजना शुरू की गई है। डाॅ. सोनी ने कहा कि निक्षय संबंल योजना में सभी जिला क्षय रोग अधिकारी अपने-अपने जिला कलक्टर्स के मार्गदर्शन में काम करते हुए स्थानीय स्तर पर दानदाताओं व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लें ताकि प्रत्येक क्षय रोगी को पौष्टिक आहार मुहैया करवाया जा सके।
मिशन निदेशक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बनाई गई कार्ययोजना में मुख्य रूप से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, टीबी मुक्त वार्ड, टीबी मुक्त नगरपालिका, परिषद तथा टीबी मुक्त पंचायत समिति की संकल्पना को साकार करते हुए टीबी मुक्त जिला बनाने की मुहिम को भी सफल बनाने पर काम करें। डाॅ. सोनी ने निर्देश दिए कि टीबी मुक्त राजस्थान तथा निक्षय संबंल योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इससे लाभान्वित मरीजों की सफलता की कहानियां प्रसारित की जाए ताकि आमजन के बीच एक अच्छा मैसेज जाए। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को जोड़ा जाए ताकि इस पर वृहद रूप से काम हो सके।
वीडियो कांफ्रेसिंग में नागौर जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर से जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. श्रवण राव, एनएचएम के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, डीआर-टीबी एचआईवी काॅर्डिनेटर सुनील हर्ष तथा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कैलाश भाकल शामिल हुए।