विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में मई माह में 320 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 2 लाख 96 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही की गयी।
संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिले में सम्बन्धित ब्लाॅकों के कार्मिकों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि ई-मित्र कियोस्क द्वारा निर्धारित नवीन रेट-लिस्ट एवं काॅ-ब्राण्डेड बैनर चस्पा करने हेतु समय- समय पर पाबन्द किया जाता है, किन्तु जिन ई-मित्र कियोस्कों पर रेट-लिस्ट पर चस्पा नहीं होने के कारण नियमानुसार प्रति कियोस्क 1500 रूपये जुर्माने से 114 ई-मित्र कियोस्कों पर 171000 रूपये तथा निर्धारित रेट-लिस्ट से अधिक रूपये वसूलने वाले 25 ई-मित्र कियोस्कों पर 125000 रूपये जुर्माना और 15 दिवस तक अस्थायी रूप से बन्द करने की कार्यवाही की गयी है।