विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अंतिम छोर तक बैठे लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने व उनकी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से चलाये जा रहे प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत गिरदावर सर्कल भुण्डेल में आयोजित फॉलोअप कैम्प के दौरान गंगा ने शिविर प्रभारी पेमाराम चौधरी को बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष है व उनकी पति की भी मृत्यु हो गई है।
उन्हें विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर प्रभारी चौधरी ने गंगा की बात सुन आयोजना विभाग प्रभारी अधिकारी जेठाराम गोदारा को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदक गंगा के जनाआधार सम्बंधित आवश्यक कार्रवाई की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रभारी मांगीलाल हटीला ने बताया कि गंगा का आवेदन लेकर जनआधार में अनुलिपिकरण पूर्ण हो जाने पर विधवा पेंशन के 1000 रुपये स्वीकृत कर दिये जाएंगे।
इसके लिए गंगा, सरपंच धर्मेंद्र गोड़ व ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।