तम्बाकू का सेवन न करने की ली शपथ

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

जिले भर में निजी व सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर दिलाई गई शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  प्रदेश में चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 31 मई मंगलवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार जिले में तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिये 31 मई को सभी सरकारी विभागों के अलावा सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड, स्कूल, काॅलेज व ग्राम पंचायत व मनरेगा कार्य स्थलों पर भी तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।


जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों व आमजन को तम्बाकू का उपयोग व सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। वहीं जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने अधिकारियों, कर्मचारियों को जीवन में तम्बाकू उत्पादों का सेवन ना करने एवं परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलाई।


गौरतलब है कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में आमजन को जागरूक करने के लिये आशा सहयोगिनी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नारा लेखन कर जागरूक किया गया। वहीं जिले की समस्त ग्राम पंचायतों क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नारा लेखन से तम्बाकू से बचाव का संदेश दिया गया।

speedo