जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला टीबी फोरम की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में रखी गई।


बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निक्षय पोर्टल, क्षय रोगियों की नियमित फाॅलोअप जांच तथा निक्षय पोषण योजना की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला टीबी फोरम को कार्ययोजना के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डाॅ. श्रवण राव ने बताया कि जिला टीबी फोरम क्षय रोगियों व हैल्थ सिस्टम के बीच की कड़ी के रूप में काम करती है। डाॅ. राव ने बताया कि राजस्थान निक्षय संबंल योजना के तहत दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है और टीबी मरीजों की सेवा-सुश्रुषा के लिए उनको एक साल तक गोद लेने के लिए पांच दानदाता आगे आए हैं। उन्होंने जिला टीबी फोरम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस फोरम का प्रमुख कार्य टीबी रोगियों के प्रति समाज में जो भ्रांतियां हैं, उनको इस मंच के माध्यम से दूर करना, उनको बेहत्तर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनको सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सुविधाएं प्रदान करना है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया की मौजूदगी में हुई जिला टीबी फोरम की बैठक में आईएमए, एआरटी सेंटर, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

speedo