10 जन आधार कार्ड धारी परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए
विनय एक्सप्रेस समारचार, नागौर। नगर परिषद में मंगलवार को सभापति मीतू बोथरा एवं आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 10 जन-आधार कार्ड धारी परिवारों को जॉब कार्ड जारी किये।
साथ ही योजना के बारे में एवं जॉबकार्ड बनवाने के लिए पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पोर्टल पर जॉब कार्ड बनवाने हेतु अपने निकटतम ई-मित्र पर अपने जन-आधार कार्ड व लिंक्ड मोबाईल नम्बर ले जाकर पंजीयन करवाना सकता है। उसके पश्चात् राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य आंवटित कर रोजगार उपलब्ध करवाया जावेगा।
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के बिन्दू संख्या 06 के द्वारा शहरो में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना” की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारो को भी उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।