शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : मिष्ठान भंडार व मेडिकल स्टोर पर जांच, नमूने लिए

नशीली व नकली दवाओं की बिक्री रोकने की भी मुहिम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाए जाने वाले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इस बार नशीली व नकली दवाओं की जांच भी की जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में एक और मुहिम जोड़ते हुए एक नए अभियान का अगााज किया गया।

जिला कलक्टर पीयूष समारिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के निर्देशानुसार गठित जांच दल ने फूड शेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006, ड्रग्स एवं कोस्मेटिक एक्ट 1940 तथा ड्रग्स एंड मैजिक रिमेडिस एक्ट 1954 के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के यहां जांच की और नमूने लिए। जांच दल में चिकित्सा विभाग की ओर से संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अलावा रसद विभाग, औषधि नियंत्रक विभाग व पुलिस के सदस्य शामिल रहे।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ ने बताया कि जायल ब्लॉक में नायब तहसीलदार राधिका चौधरी के नेतृत्व में एक जांच दल ने मिष्ठान भंडार व मेडिकल स्टोर से सैम्पल लिए गए। जांगिड़ ने बताया कि जायल के खेतेष्वर जोधपुर मिष्ठान भंडार से गोंदगिरी के लड्डू तथा गणेश मिष्ठान भंडार से बेसन चक्की के नमूने लिए गए। वहीं जांच दल में शामिल औषधि नियंत्रण अधिकारी हंसराज मंडा ने जायल कस्बे के ही आदर्ष मेडिकल स्टोर से दवाई का नमूना लिया। वहीं दूसरी ओर विभाग के औषधि नियंत्रण अधिकारी मोहिंदरसिंह बाजिया ने ब्रह्मपुरी स्थित राजलक्ष्मी मेडिकोज, सुखदीप कौर ने पुराना अस्पताल के सामने स्थित आस्था मेडिकोज तथा सुशीला डूडी ने न्यू कॉलोनी स्थित श्रीबालाजी मेडिकोज से दवाईयों के नमूने लिए।