विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में15 जून से 30 सितंबर तक के लिए जिला स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैै।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया नेे बताया कि मानसून सत्र 2022 मेें संभावित बाढ़ के खतरों से बचाव की परिपूर्ण व्यवस्था के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के दायित्व निर्वाहन के मध्यनजर 15 जून से 30 सितंबर तक बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष व फेक्स नंबर 01582-240830 एवं टोल फ्री नंबर 1077 होंगेे। येेे नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 23 मंे संचालित किया जाएगा एवं इसके प्रभारी उपखंड अधिकारी सुनील पंवार व अतिरिक्त प्रभारी भू.अ तहसीलदार घासीराम होंगे। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा व इसका 8-8 घंटे के हिसाब से तीन पारियों में संचालन किया जाएगा जिसके लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक दल केे साथ कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।