जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निष्पादन समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को स्कूली बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर लगे शिक्षा अधिकारी शिक्षा से वंचित बच्चों व दिव्यांग बच्चों को स्कूल से जोड़ने का कार्य करें, ताकि जिले में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों का आधार लीकेंज करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलेे में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से बच्चों को वितरित की जाने वाली पुस्तकों का भी सही समय पर वितरण करके उन तक आवश्यक जानकारी पहुंचाएं।


बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण करवाने, आईसीटी लैब, मिड-डे-मिल, गरिमा पेटी, पेयजल की उपलब्धता आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान स्कूलों के लिए भूमि आवंटन व पट्टे जारी करवाने की समीक्षा की। साथ ही जिला कलक्टर ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को जिले में भूमिहीन व भवनहीन स्कूलों की सूचि बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों की सूची भिजवाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, एडी मोहनराम, एडीपीसी बस्तीराम सांगवा, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता पीआर खुड़िवाल, सीओ स्काउट एम.अशफाक पंवार, गाइड मीनाक्षी भाटी सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।