विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले की ग्राम पंचायत / पंचायत समिति / तहसील / नगरीय क्षेत्र में बाल आधार नामांकन / अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव, आधार चयन समिति कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि वर्तमान में जिले में 44 बाल आधार नामांकन केन्द्र संचालित है, इन केन्द्रों के माध्यम से 0-5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार नामांकन ऑपरेटर द्वारा घर-घर जाकर किये जा सकते है। इनके अतिरिक्त 124 चिन्हित स्थानों में बाल आधार नामांकन केन्द्र हेतु 2 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑनलाईन sso id के माध्यम से Rajaadhaar app/module में आवेदन किये जा सकते है। इसके लिए ईच्छुक व्यक्ति पात्रता, विस्तृत विवरण एवं चिन्हित स्थानों की सूची जिले की वेबसाइट www.nagaur.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।