जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पैंपलेट का किया विमोचन 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गुरूवार को लंपी स्किन रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पैंपलेट का विमोचन किया एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

 

जिला कलेक्टर समारिया ने इस मौके पर कहा कि सभी के सहयोग से इस संक्रमण से निजात पाई जा सकती है उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए विशेष प्रयास भी किये जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर ने कहा कि पशुपालक पशुओं में लंपी स्किन रोग के लक्षण जैसे कि तेज बुखार,त्वचा में सूजन व मोटी मोटी गांठे, चारा खाने में परेशानी, कमजोरी व दूध उत्पादन में कमी दिखाई देते ही नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें तथा मृत पशुओं के शव का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से ही करें।

इसके लिए 1.5 मीटर की गहराई का गड्ढा खोदकर मृत पशु के शव पर चूना व नमक डालकर दफना दें। उन्होंने पशु बाड़े में नियमित रूप से साफ सफाई एवं हवा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात भी कही। जिला कलेक्टर ने पशुपालकों से पशुपालन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की अपील की है।

इस दौरान विधायक नारायण बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सीईओ जिला परिषद हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, पीआरओ धीरज कुमार दवे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।