विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2022 के लिए 16 अगस्त से ऑफलाईन प्रवेश शुरू हो गये हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि नागौर आई.टी.आई. में एनसीवीटी के अन्तर्गत फिटर, विद्युतकार, टर्नर, मैके मोटर व्हीकल, कोपा, कोपा (महिला), स्टेनो (हिन्दी). वायर मैन, वेल्डर, प्लम्बर, कारपेन्टर ट्रेडों में ऑफलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिये जायेंगे।
आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी सरकार के एकीकृत पोर्टल एसएसओ या ई – मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर फार्म व डॉक्यूमेंट आई.टी.आई. संस्थान में जमा करावें। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 अगस्त है।