छात्रावास में रिक्त सीटों पर प्रवेश 30 अगस्त तक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा समाज कल्याण विभाग की तर्ज पर वर्तमान सत्र 2022-23 के लिये नागौर जिले में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास नागौर, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास बासनी बेहलीमा, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मकराना व अल्पसंख्यक बालक छात्रावास लाडनूं का संचालन शुरू हो चुका हैं और उक्त छात्रावासों में रिक्त रही सीटों पर नए प्रवेष लिये जा रहे हैं जिसकी अन्तिम दिनांक 30 अगस्त 2022 हैं।

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन Minority.rajasthan.gov.in से अपलोड कर व्यक्तिगत रूप से जिला कलेक्टेªट परिसर कमरा नं. 54 व 55 या dmwonagaur@gmail.com पर भेज सकते हैं। आवेदन के साथ अल्पसंख्यक, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अध्ययनरत विद्यालय का आईडी प्रमाण, जमा फीस की रसीद व मूल निवास प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य हैं।

छात्रावासों में अल्पसंख्यक समुदाय (सिख,मुस्लिम,बौद्ध,जैन,ईसाई) के कक्षा 9 व उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा ही प्रवेष ले सकते हैं। इन छात्रावासों में भोजन, आवास, पोषाक, जूते, मौजे इत्यादि आवष्यक वस्तुएं निःषुल्क सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं।


राजेष कुमार कालवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नागौर ने बताया कि बासनी में 27 बच्चों का अब तक अंतिम रूप से चयन किया जा चुका हैं और शेष रही सीटों पर नए आवेदन मांगे गए हैं।

छात्रावास में चयनित छात्रों को 4 छात्रों पर एक कमरा व प्रत्येक छात्र को एक कुर्सी, एक मैज, एक बैंच, एक अलमारी, गद्दा मय बेडसीट आवंटित कर दिए गए हैं और नियमित रूप से भोजन व नाष्ता वितरित किया जा रहा है।