विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर ब्लॉक के स्काउट सचिव व स्काउट यूनिट लीडर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर, श्रीबालाजी में राजेश देवड़ा की नियमित रूप से स्कूल के स्काउट बालचरों को साथ लेकर की गई सामुदायिक व समाज सेवा की बदौलत जिले से एक मात्र स्कूल राउमावि हनुमान नगर का चयन प्रधानमंत्री शील्ड अवार्ड के लिए किया गया है। सी ओ स्काउट एम असफाक पंवार ने बताया कि स्काउट गाइड के क्षेत्र मे किसी स्कूल को मिलने वाला अवार्ड सर्वोच्च अवार्ड होता है और यह उन स्कूल को मिलता है जो स्कूल वर्षपर्यन्त नियमित रूप से अपने क्षेत्र में सक्रियता से सामाजिक सरोकार के कार्यों को करते हुए उनकी प्रॉपर रिपोर्टिंग तैयार कर लॉग बुक तैयार कर भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली को भिजवाते है। उन स्कूलों को देश के प्रधानमंत्री द्वारा शील्ड प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि देवड़ा अक्सर सेवा के आयामों के लिए तैयार रहते है, चाहे वो पर्यावरण का क्षेत्र हो, चाहे वो अन्य सामाजिक सेवाएं हो। उन्होंने अभी ग्रीष्मकाल में बे-जुबान पशु पक्षियों के लिए चारे पानी की व्यवस्था करने मे निष्ठापूर्वक कार्य किया। उन्होंने मिशन परिंडा अभियान चलाया तथा इसके लिए घर-घर परिंडा लगवाने हेतु जनचेतना अभियान चलाया और 2100 परिंडे लगवाकर प्रेरित किया। इसके आलावा उनके निर्देशन मे पशुओं के लिए भी समाजसेवी भामाशाहो को प्रेरित कर चारे पानी की भी व्यवस्था करवाई। देवड़ा द्वारा निस्वार्थ भावना से किये गये कार्यों के फ्लस्वरूप ही यह अवार्ड उनके स्कूल को मिला है। पंवार ने बताया कि हनुमान नगर स्कूल को इस सर्वोच्च अवार्ड के मिलने पर जिले के स्काउट गाइड में खुशी है। सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी, लीडर ट्रेनर स्काउट राजेंद्र प्रसाद आचार्य, भागचंद तिवाड़ी, राजूराम जोशी, प्रेमचंद सांखला, सतीश त्रिपाठी, सुमन बाला, इंद्रा बिश्नोई, गायत्री आदि ने देवड़ा को बधाई दी।