विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीयन करने एवं श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए नागौर शहर में शिविर लगाए जायेंगे।
सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुगन सिंह सर्किल,3 अक्टूबर को गांधी चौक,4 अक्टूबर को मुंडवा सर्किल,6 अक्टूबर को नगर परिषद परिसर एवं 7 अक्टूबर को कृषि मंडी परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सीएससी केंद्र प्रभारियों को शिविर में अपनी पूर्ण मशीनरी सहित उपस्थित होने एवं शिविर में उपस्थित होने वाले श्रमिकों व आगंतुकों को ई श्रम और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने व प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।