आज के डिजिटल व आर्थिक दौर में महात्मा गांधी के मूल्य अधिक प्रासंगिक- जिला कलेक्टर समारिया

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में “महात्मा गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है” विषय पर संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा की आज के डिजिटल व आर्थिक युग में महात्मा गांधी के नैतिक मूल्य व विचार अधिक प्रासंगिक हो गए हैं उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में महात्मा गांधी के विचारों का समावेश करते हुए दूसरों के विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए तथा वैश्विक रूप से लोगों को आपस में जोड़ने के प्रयास किए जाए जिससे विश्व में शांति व अहिंसा का वातावरण निर्मित हो सके। इस अवसर पर गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे वर्तमान समय की समस्याओं का सामना किया जा सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिर्धा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि गांधी जी के विचारों का इतना प्रभाव पड़ा कि दूसरे देश भी उनके दर्शन और विचारों को अपना रहे है । उन्होंने कहा कि गांधीजी के आदर्शों की पालना हो जाएं तो भारत आज भी सोने की चिड़िया है। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य डॉ हरसुख छरंग ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए निरंतर शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया । इससे पूर्व आयोजित संगोष्ठी में बी आर मिर्धा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगोष्ठी के विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।