ई-मित्र प्लस मशीन पर उपलब्ध सेवाओं के लिए अब क्यूआर कोड से भी किया जा सकेगा भुगतान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ई-मित्र प्लस मशीन पर उपलब्ध ई-सेवाओं के भुगतान के लिए नये पेमेंट सिस्टम क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा जोड़ी गयी है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं सरकारी कार्यालयों में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीन पर आम-जन से जुड़ी उपलब्ध ई-सेवाओं में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, बिजली बिल और प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड की सेवाओं के सेवा शुल्क का भुगतान अब उपयोगकर्ता लाभार्थी द्वारा ऑनलाईन पेमेंट के साथ-साथ क्यूआर कोड के माध्यम से भी किया जा सकता है।