राजकीय भवनों की दीवारों पर पेंटिंग बनाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शहर के राजकीय भवनों की दीवारों पर रंग बिरंगी कलात्मक पेंटिंग बनाकर दीवारों को स्वच्छ व सुंदर बनाने वाले बालक- बालिकाओं को आज जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि राजकीय भवनों की दीवारों पर शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर व कलात्मक पेंटिंग बनाई गई है , उन्होंने बताया कि दीवारों पर सुंदर कलाकृतियाँ बनाने वाले विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने तथा उनका उत्साहवर्धन करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से आज जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सभी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना की और कहा कि शहर की दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग दीवारों के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रशंसा करते हुए उनके विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।