विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा जारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग एवं क्रियान्वयन के तहत नागौर जिला सिलिकोसिस पीड़ितों को सहायता दिलवाने में प्रथम स्थान पर है। फ्लैगशिप कार्यक्रमों की माह दिसम्बर 2022 की प्रगति की जिलेवार रैंकिंग के विश्लेषण एवं समीक्षा में नागौर जिला राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019 के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जिला कलक्टर पीयूष समारिया को प्रशंसा पत्र प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है। जिसमें मुख्य सचिव ने बताया कि दिसम्बर 2022 की गत माह की प्रगति से तुलना पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में भी जिले की रैंकिंग सराहनीय है। साथ ही उन्होंने इन फ्लैगशिप कार्यक्रमों के तहत शेष योजनाओं में भी शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयोजन के लिए विभाग द्वारा प्रतिमाह जिलेवार रैकिंग की जा रही है।