विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में वीसी कक्ष में किया गया। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, नगर निकाय, महिला व बाल विकास तथा बजट घोषणाओं से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस दौरान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत एसडीएच/सीएचसी पर बुक होने वाले सर्जिकल पैकेज की प्रगति समीक्षा कर पैकेज बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने यूनिफॉर्म वितरण की प्रगति तथा ट्रांसपोर्ट वाउचर राशि के भुगतान कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने नगर निकाय के तहत इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पेंडिंग आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत शहरी कायाकल्प के लिए कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर में उड़ान योजनान्तर्गत सैनिटरी नैपकिन वितरण की प्रगति , पोषण ट्रैकर के तहत एमएएम एवम एसएएम की प्रगति तथा एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत शाला दर्पण एवम ई-औषधि पोर्टल पर गोलियों के वितरण की सूचना के अपडेशन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की प्रगति व अम्मा प्रोग्राम की प्रगति तथा आंगनबाड़ी केंद्रो के रिक्त पदों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 से संबंधित घोषणाओं के भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कर जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आधार सीडिंग एंड एबीपीएस की प्रगति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड वितरण एवं मस्टरोल जारी करने के संबंध में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीईओ मुंशी खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।