विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर के लॉ विद्यार्थियों ने मंगलवार को उपभोक्ता आयोग में कामकाज की प्रक्रिया जानी। विधि कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थी मंगलवार को उपभोक्ता आयोग में कामकाज की प्रक्रिया जानने के लिए आयोग पहुंचे। इस दौरान सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने सबसे पहले उन्हें नये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग में वो शिकायतें आती है जिनमें माल व सेवाओं के प्रतिफल के रूप में भुगतान किया गया मूल्य 50 लाख से अधिक नहीं हो। आयोग में सेवाओं में कमी एवं वस्तु दोष सम्बन्धी जिलेभर से मामले आ सकते हैं।
उन्होंने ई-दाखिल से शिकायत दर्ज कराने, फीस निर्धारित आदि बताते हुए अधिनियम के विशिष्ट प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें ई-पंपलेट प्रदान किये। इस दौरान उन्हें कॉन्फोनेट के जरिये प्रकरणों की घर बैठे जानकारी, तारीख पेशी, प्रकरणों के स्टेटस व कार्यवाही के बारे में बताया। रीडर कैलाशचंद ने केस ग्रहण के दौरान की जानकारी बताई। विधि विद्यार्थियों में विनय शर्मा, विशाल रामावत, मुकेश सुथार, जितेन्द्र शर्मा, चन्द्रप्रकाश चौहान, रवि पारीक व रविन्द्र जेयट समेत अनेक विद्यार्थी शामिल थे।