जल जीवन मिशन संबंध में तीसरी मासिक बैठक 23 फरवरी को कलेक्ट्रेट में

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल और स्वच्छता मिशन की तृतीय मासिक बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कल 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे होगी। मीटिंग के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री जगदीश चन्द्र व्यास द्वारा बैठक की जानकारी दी गई।


इस बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल संबंध की स्वीकृतियां एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की प्रस्तुति, वीडब्लूएससी के गठन के पश्चात उनके प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसी बैठक में स्कूल एवं आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन एवं सिंगल फेज नलकूप से पेयजल, ग्राम कार्य योजना एवं जिला कार्य योजना के संबंध में तथा जनता जल योजना के अंतर्गत स्थापित जल संबंधों की आईएमआईएस पोर्टल पर इन्द्राज एवं नये जल संबंध के संबंध में चर्चा की जाएगी।


जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अनुमोदन के लिए जन सहयोग एवं रख-रखाव का उत्तरदायित्व एवं थर्ड पार्टी आईएसए एवं डीपीएमयू पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कौशल विकास गतिविधियों के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को (विधुतकार, पलम्बर एवं फिटर) आरएसएलडीसी के अंतर्गत प्रशिक्षण के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।