विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 28 मई को नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत डीडवाना उपखण्ड के मौलासर में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं के गांरटी कार्ड भी वितरित करेंगे। साथ ही मौलासर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को मौलासर में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को सुबह 10.15 बजे जयपुर से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे डीडवाना उपखण्ड के मौलासर पहुंचेंगे। जहां वे राजकीय खेल स्टेडियम में किसान सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 1.15 बजे मौलासर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।