विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 13 जून को जिला स्टेडियम, में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के संबंध में अति जिला कलक्टर मोहनलाल खटनवालिया ने आज तैयारियों का जायजा लिया तथा मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के संबंध में बीकानेर से आये रोजगार उपनिदेशक हरगोविन्द मित्तल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक बड़े नियोजकों को इस मेगा जॉब फेयर में आमंत्रित कर नागौर के अधिक से अधिक बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित करवाने के प्रयास किये जायेंगे । रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिये इच्छुक कम्पनियां, दिनांक 09 जून, तक रोजगार कार्यालय की ई-मेल deo.nag.emp@rajasth .gov.in अथवा उपनिदेशक रोजगार बीकानेर (9829099206) से सम्पर्क कर क्यू आर कोड के माध्यम से पंजीकरण करवा सकती है। जिससे नागौर के बेरोजगार आशार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस दौरान दिनेश कुमार, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी, बीकानेर तथा शंकर राम सूचना सहायक जिला रोजगार कार्यालय, नागौर उपस्थित थे।