विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों तथा प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत जिले में बुधवार को भी निर्धारित स्थानों पर कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान शिविरों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, तो लाभार्थियों ने विभिन्न समस्याओं से राहत मिलने पर राज्य सरकार का आभार जताया।
आज यहां आयोजित हुए शिविर
नागौर जिले में महंगाई राहत शिविर बुधवार को जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत गोगेलाव, उपखण्ड जायल की रूपाथल व अड़वड़, खींवसर की भावंडा व भेड़, मेड़ता की डांगावास, डेगाना की नथावड़ा व पालड़ी कलां, रियां बड़ी की लीलिया व मुंगदड़ा, मकराना की भींचावा व गुढ़ा, नावां की इण्डाली तथा कुचामन सिटी की पलाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित किए गए।
29 जून को इन शिविरों का रहेगा अवकाश, आगामी शिविर 30 जून को
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि 29 जून को अवकाश के चलते इन शिविरों का अवकाश रहेगा तथा आगामी शिविर 30 जून शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नागौर जिले में महंगाई राहत शिविर शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित उपखंड जायल की ग्राम पंचायत अड़वड़, खींवसर की भावंडा व भेड़, मेड़ता की डांगावास, डेगाना की नथावड़ा व पालड़ी कलां तथा रियां बड़ी की मुंगदड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाएंगे।