29 जून को मनाया जायेगा 17 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रो. पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष में उनके जन्म दिवस 29 जून पर 17वें ‘सांख्यिकी दिवस समारोह का आयोजन गुरुवार को प्रात: 9.30 बजे नगर परिषद सभागार में किया जायेगा।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेन्द्र मेघवाल ने बताया कि 17वें सांख्यिकी दिवस “अलिगनमेंट ऑफ़ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विथ नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स” विषय पर थीम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित सांख्यिकी सेवा के सांख्यिकी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड अधिकारी, कर्मचारी तथा सांख्यिकी विषय में रूचि रखने वाले विभिन्न व्यक्ति मुख्य रूप से प्रतिभागी रहेंगे। इस कार्यक्रम में सांख्यिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर क्विज का आयोजन किया जायेगा तथा वर्तमान में व्यावहारिक जीवन में सांख्यिकी की महत्ता पर प्रकाश डाला जायेगा।