अभियान, हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी को लेकर दिए दिशा निर्देश : जिले के कई ब्लॉक मुख्यालय पर हुई ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने ली डीडवाना ब्लॉक की बैठक : तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने का संकल्प और तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अभियान हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी का आगाज 1 जुलाई से होगा, इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नागौर ने जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक की तैयारियां शुरू कर दी है
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में 1 जुलाई से संचालित किए जाने वाली इस अभियान को लेकर नागौर जिले में बुधवार को कई ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समितियों की बैठक आयोजित की गई. इन बैठकों में जिला स्तर से भी अधिकारियों ने भाग लिया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने डीडवाना ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित किया. यहां उन्होंने अभियान हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी को लेकर राज्य मुख्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वर्मा ने मानसून सीजन के दौरान जलभराव के बाद व्यक्ति जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए.
यहां उन्होंने तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर भी अपनी बात रखी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में मौजूद समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन को सफल बनाने व तंबाकू मुक्त जीवन जीने व नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई.

इसी प्रकार नागौर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला औषध भंडार के प्रभारी डॉ राजेश पाराशर जिला स्तर से प्रभारी अधिकारी के रुप में अपने विचार व्यक्त किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वही डेगाना ब्लॉक स्तर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ आरके सारण ने की. यहां उन्होंने समस्त हेल्थ इंडिकेटर्स की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बीसीएमओ डॉ सारण ने अभियान हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी को लेकर राज्य मुख्यालय सही गाइडलाइन के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए. यहां पर जिला मुख्यालय से नियुक्त प्रभारी अधिकारी व चिरंजीवी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील भादू ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल ने टोबैको फ्री यूथ अभियान को गांव ढाणी स्तर तक सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी की साक्षी में सभी ने तंबाकू मुक्त जीवन जीने, तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने व टोबैको फ्री यूथ अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई.