विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम, विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के कल्याणार्थ जिला स्तरीय लोकल लेवल कमेटी तथा राजस्थान सिलिकोसिस नीति का जिला स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में सिलिकोसिस पीड़ितों को पालनहार व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने, जिले में सिलिकोसिस से पीड़ित की पहचान, उनकी संख्या, सिलिकोसिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस पीड़ित मरीजों की पेंडेंसी का समय पर निस्तारण करने, वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर ग्राम पंचायत वार आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने दिव्यांग तथा मानसिक विमंदित प्रमाण पत्र पात्र व्यक्तियों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही उपलब्ध करवाने तथा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक निश्चित तिथि का निर्धारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक किशनाराम लोल ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान बैठक में जिला क्षय निवारण केंद्र के डॉ. श्रवण राव, सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, लोकल लेवल कमेटी के सदस्य महावीर सिंह, कैलाश फौजी, मच्छराज, वरिष्ठ नागरिकों की समिति के हरिराम खारड़िया राधेश्याम सांगवा व शौकत अली सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।