जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की राजकीय आईटीआई नागौर में वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ( Wsso) राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान (SWSM), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) एवं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ग्रामीण स्तर पर फीटर, इलेक्ट्रिशियन एवं पलम्बर जैसी आधारभूत सेवाओं के Skilled लोगों के अभाव को दूर करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित करने हेतु संस्थान में तीन दिवसीय ( 24 से 26 जुलाई तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत इलेक्ट्रिशियन एवं पलम्बर का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर हीरालाल गोठवाल, उपनिदेशक प्रशिक्षण के निर्देशन में नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार कांटीवाल, अधिशाषी अभियन्ता (PHED) नागौर कॉर्डिनेटर तेजवीर चौधरी (PHED) नागौर ने प्रशिक्षण के महत्व से संबंधित जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी।