कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि एवं शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में 1999 में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ के बाद भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। इस युद्ध में दोनों सेनाओं के कई सैनिक हताहत हुए, अन्त में भारतीय सेना विजय हुई एवं इस ऑपरेशन को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया। जिसके उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह, नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया, कर्नल बीआर छरंग, देवकिशन प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मूंडवा चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्पों से शहीदों को श्रद्धाजली दी गई।
इस दौरान कैप्टन रणजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कठिन परिस्थितियों में भारतीय सेना द्वारा दुश्मनों द्वारा कब्जाई पर्वत चोटियों को मुक्त कराया गया। इस युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने भी बिना एलओसी क्रॉस किए दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करके अपनी अहम भूमिका निभाई जिसे ऑपरेशन सफेद सागर का नाम दिया गया था।

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा ऑपरेशन विजय में नागौर के शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं / आश्रितों को सम्मानित किया गया। जिसमें विनोद कंवर पत्नी शहीद भंवरसिंह, हिरासनी जायल, चीखाराम पिता शहीद अर्जुनराम, बूढ़ी नागौर, रूखी देवी पत्नी शहीद प्रभुराम चोटिया, इन्दास नागौर, राजेन्द्र सिंह भ्राता शहीद सुरेन्द्र सिंह चौहान, संखवास को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।